`अगर UCC बिल इतना ही अच्छा है तो मोदी सरकार क्यों नहीं कर रही लागू`, हरीश रावत ने उठाए सवाल
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने समान नागरिक संहिता पर कहा (यूसीसी )...अगर ये विधेयक इतना ही अच्छा है तो इसको केंद्र क्यों लागू नहीं कर रही है? इतना कल्याणकारी विधेयक इतने छोटे राज्य में लाना क्यों? लोगों की मान्यताओं और रीति रिवाजों में इतना हस्तक्षेप करने का परिणाम समाज और देश के लिए चिंताजनक भी हो सकते हैं... केंद्र क्यों हिचकिचा रही है...हमारा स्टैंड बिलकुल साफ है, अचानक आप विधेयक ला रहे हो...कई प्रोविजन है... चुनावी कारणों या पता नहीं किन कारणों से सरकार जल्दबाजी में थी. देखें वीडियो...