Udaipur Murder Case: 3 लोगों की गर्दन काटने की साजिश
Jul 04, 2022, 21:14 PM IST
कन्हैयालाल मर्डर केस में बड़ा खुलासा. 17 जून को रची गई थी साजिश. 3 लोगों की गर्दन काटने की साजिश. कन्हैया के अलावा 2 और की हत्या की साजिश. कन्हैया लाल मर्डर केस की जांच तेजी से चल रही है और सूत्रों के मुताबिक NIA ने राजस्थान ATS की मदद से खांजीपीर इलाके से 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है