Udaipur Murder Case: अजमेर में गौहर चिश्ती से मिला था रियाज
Jul 08, 2022, 19:35 PM IST
कन्हैया लाल मर्डर केस का अजमेर कनेक्शन सामने आया है और मिली जानकारी के मुताबिक, कन्हैया का हत्यारा रियाज अत्तारी अजमेर के एक शख्स गौहर चिश्ती से मिला था. बता दें चिश्ती वही शख्स है जिसने अजमेर दरगाह के बाहर सिर तन से जुदा वाली नारेबाजी करवाई थी.