Udaipur Murder Case: परिजनों का छलका दर्द- `क्यों कन्हैया को मार डाला, उसका क्या कसूर था`
Jun 29, 2022, 18:05 PM IST
Udaipur Murder Case LIVE Updates: राजस्थान के उदयपुर में दर्जी की गला काटकर हत्या मामले के बाद पूरे राज्य में अलर्ट है. इस घटना के बाद राज्य में कई जगहों पर पथराव और आगजनी की घटनाएं भी सामने आई हैं. परिजनों का आरोप है पुलिस ने अनदेखी करी है.