यूक्रेन ने जारी किया T-90 M टैंक की बर्बादी का वीडियो
May 12, 2022, 11:56 AM IST
रूस- यूक्रेन युद्ध का 78 वां दिन है. रूसी हमले लगातार जारी है. दो महीने से ज्यादा बीत जाने के बाद भी लड़ाई किसी नतीजे तक पहुंच नहीं पाई है. अब यूक्रेन ने रूस के टी-90 एम टैंक की बर्बादी का वीडियो जारी किया है.