Umesh Pal Case: प्रयागराज में चौथे दिन भी चलेगा बुलडोजर, कल भी अतीक के गुर्गों के ढहाए गए थे घर
Mar 05, 2023, 08:34 AM IST
उमेश पाल हत्याकांड में शामिल आरोपियों की घरों पर बाबा का बुलडोजर चल रहा है.कल अतीक के फाइनेंसर के घर को ज़मीदोज़ कर दिया गया है. उमेश पाल हत्याकांड के एक आरोपी शूटर ने बिहार के सासाराम में सरेंडर किया है.