Umesh Pal Hatykand: Mafia Atiq Ahmed के सुरक्षागार्ड की तलाश तेज़, शूटआउट में शामिल होने की आशंका
Mar 15, 2023, 13:25 PM IST
प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद के सुरक्षागार्ड एहतेशाम की तलाश तेज़ हो गई है। कौशांभी में पुलिस एहतेशाम की तलाश कर रही है जिसके उमेश पाल हत्याकांड में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि ये सुरक्षागार्ड अतीक को सांसद बनने पर मिला था पर अतीक के जेल जाने के बाद इसे बर्खास्त कर दिया गया और साल 2005 से एहतेशाम फरार है।