Umesh Pal Hatyakand: Nepal से Atiq Ahmad के बेटे Asad का मददगार गिरफ्तार, सीमा पार कराने का आरोप
Mar 17, 2023, 10:45 AM IST
उमेश पाल हत्याकांड मामले में STF की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। STF ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के मददगार को नेपाल में गिरफ्तार किया है। अतीक के करीबी कय्यूम अंसारी को STF ने नेपाल की सीमा को पार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। असद के साथ साथ गुड्डू मुस्लिम और साबिर को पनाह देने का आरोप।