Umesh Pal Hatyakand: आरोपियों की तलाश में Kolkata पहुंची UP STF की Team | BREAKING NEWS | Prayagraj
Mar 07, 2023, 12:25 PM IST
Umesh Pal Hatyakand: प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड मामले में कोलकाता पहुंच गई है यूपी पुलिस की टीम। आरोपियों की तलाश में कोलकाता पहुंची है यूपी STF की टीम। बता दें कि इस मामले में अब तक दो आरोपियों का एनकाउंटर हो चुका है और बाकि आरोपियों की तलाश में जुटी है पुलिस।