Umesh Pal Hatyakand: UP में माफियाओं को Encounter का डर! Usmaan, Arbaaz के बाद अगला किसका नंबर?
Mar 17, 2023, 10:46 AM IST
उत्तर प्रदेश में माफियाओं में एनकाउंटर का बढ़ता हुआ खौफ दिखाई दे रहा है। उमेश पाल हत्याकांड मामले में एक के बाद एक आरोपी के एनकाउंटर सामने आ रहे हैं। सवाल ये उठता है कि उस्मान, अरबाज़ के बाद अगला किसका नंबर हो सकता है? इस रिपोर्ट में देखें किस प्रकार से यूपी के माफियाओं में एनकाउंटर का खौफ है.