Umesh Pal Hatyakand: Bareilly में Master Mind Ashraf Ansari के गुर्गे Lalla Gaddi ने सरेंडर
Mar 21, 2023, 10:29 AM IST
उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अंसारी के भाई और प्रयागराज शूटआउट के मास्टर माइंड अशरफ अंसारी के गुर्गे लल्ला गद्दी ने सरेंडर कर दिया है। बता दें कि जेल में बंद लल्ला गद्दी ने एनकाउंटर के डर बरेली में पुलिस के सामने सरेंडर किया गया है।