Umesh Pal Hatyakand: STF की टीम गुजरात रवाना, माफिया Atique Ahmed से UP Police करेगी पूछताछ
Mar 12, 2023, 14:08 PM IST
उमेश पाल मर्डर केस के अपडेट में यह खुलासा हुआ है कि गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ आईफोन के फेसटाइम एप्लिकेशन के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में थे. up पुलिस की STF टीम गुजरात के लिए निकल चुकी है जहाँ अतीक अहमद से पूछताछ की जाएगी