Umesh Pal Hatyakand: UP STF ने की कई जगहों पर छापेमारी, Prayagraj मामले में हुए कई बड़े खुलासे
Mar 15, 2023, 09:13 AM IST
प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड मामले में यूपी STF ने कई जगहों पर छापेमारी की है। इस दौरान कई बड़े खुलासे हुए है। आसिफ उर्फ़ मल्ली को लेकर बड़ी जानकारी मिली है। अहमदाबाद के होटल में रुका था मल्ली। साबरमती जेल के पास इसने शरण ली थी। हरियाणा होते हुए गुजरात पहुंचा था मल्ली। वहीं माफिया अतीक अहमद के फोन कॉल की डिटेल्स भी सामने आई है। इसके साथ ही अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर भी बड़ा खुलासा हुआ है। खबरों के मुताबिक शूटरों को अतीक की पत्नी ने 1 लाख रुपए दिए थे और एक ही दुकान से 16 मोबाइल और सिम भी खरीदे थे।