BREAKING NEWS: Umesh Pal की पत्नी का बड़ा बयान, `जैसा पति के साथ हुआ वैसा Atiq के साथ हो` | Prayagraj
Mar 27, 2023, 13:16 PM IST
उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज की नैनी जेल ले जाया जा रहा है। झांसी पहुंचने पर अतीक की गाड़ी का रुट बदला गया जिसके बाद शिवपूरी में वे सड़क दुर्घटना का शिकार भी हो गए। इस बीच उमेश पाल की पत्नी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, 'जैसा पति के साथ हुआ वैसा Atiq के साथ हो' .