Viral Video: `यार मेरा तितलियां वर्गा`.....पर डांस कर अंकल ने लूट ली महफिल, वीडियो जमरल हुआ इंटरनेट पर वायरल
Dec 17, 2022, 18:00 PM IST
इन अंकल ने 'यार मेरा तितलियां वर्गा' पर इतना जबरदस्त डांस किया है कि लोग इनके फैन हो गए. वायरल वीडियो (Viral Video) में अंकल के डांस मूव्स और एक्सप्रेशन को देखकर लोगों को खूब मजा आ गया और जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया गया.