सिक्किम के मेले में घुसे बेकाबू टैंकर ने लोगों को कुचला, 3 की मौत; 27 घायल
सिक्किम में गंगटोक के रानीपुल में एक मेले में अचानक टैंकर घुस जाता है जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई और 27 लोग घायल हुए. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे शुरुआत में सब इधर-उधर आराम से टहल रहे हैं तभी आंधी की तरह अचानक दूध की एक गाड़ी आती है और तूफान की तरह सभी को अपने चपेट में ले लेती है. खुद ही देखें ये दिल दहलाने वला वीडियो....