केन्द्रीय गृह मंत्री का `सीमा सुरक्षा` बड़ा बयान, एक इंच ज़मीन पर भी कब्जा नहीं हो सकता
Dec 31, 2022, 17:50 PM IST
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बॉर्डर सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मुझे बॉर्डर की चिंता नहीं है. बॉर्डर पर ITBP के जवान तैनात है. गृहमंत्री ने ITBP के जवानों को हिमवीर कहा है. शाह ने आगे कहा कि भारत की एक इंच ज़मीन पर कब्जा सम्भव नहीं है.