Kiren Rijiju PC: केंद्रीय मंत्री का Rahul Gandhi पर वार, `देश को गाली देंगे तो चुप नहीं रहेंगे`
Mar 16, 2023, 19:41 PM IST
Kiren Rijiju Press Conference: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आज प्रेस कांफ्रेंस की। इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किरेन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन वाले भाषण को लेकर पलटवार किया और कहा कि, 'राहुल ने कांग्रेस को डुबाया है। यदि राहुल देश को गाली देंगे तो चुप नहीं रहेंगे'.