`पश्चिम बंगाल में महिलाएं सुरक्षित महसूस नहीं करतीं`, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने ममता बनर्जी को ठहराया जिम्मेदार
पश्चिम बंगाल का संदेशखाली इस वक्त लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. वहां हुए महिला उत्पीड़न और उनके साथ अत्याचार की घटना दिल को दहलाने वाली है. ऐसे में देश की सभी पार्टियां ममता बनर्जी की सरकार को घेर रही है. खासकर बीजेपी खुलकर टीएमसी का विरोध कर रही हैं. बीजेपी लगातार महिलाओं के साथ हुए उत्पीड़न का ममता बनर्जी की सरकार से जवाब मांग रही हैं. इस घटना पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा ''संदेशखाली हाल के दिनों की सबसे दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं में से एक है और पश्चिम बंगाल में महिलाएं सुरक्षित महसूस नहीं करतीं, उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है...ममता बनर्जी के शासन में विश्वास की कमी है और महिला सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है..." देखें वीडियो...