यूपी के खतौली में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के काफिले पर हमला, जमकर हुई तोड़फोड़
लोकसभा चुनाव का प्रचार जोरो से चल रहा है. ऐसे में हर पार्टी के प्रत्याशी गांव गांव जाकर जनसभा को अपने पक्ष मे मतदान करने की अपिल कर रहे है. ऐसे में बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान खतौली के मढ़कलिमपुर पहुंचे. इस दौरान जब वह जनसभा को संबोधित कर रहे थे उस दौरान उनके काफिले पर हमला हो गया. एक दर्जन से ज्यादा अज्ञात युवको ने नारेबाजी शुरू कर दी और फिर संजीव बालियान के काफिले की गाड़ियों में तोड़ फोड़ कर दी यहा तक की गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जाँच शुरू कर दी है.