राजस्थान का अनोखा मंदिर, जहां JCB से बनता है चूरमा और थ्रेसर से होती है पिसाई
Jan 31, 2023, 20:00 PM IST
जेसीबी मशीन, थ्रेसर, ट्रैक्टर-ट्रॉली, फावड़े और 100 से ज्यादा लोग...एक बार सुनने में लग रहा होगा कि बात किसी कंस्ट्रक्शन साइट की हो रही है, लेकिन यह सब एक धार्मिक आयोजन का हिस्सा है।इन सब मशीनों से यहां चूरमा बनाया जा रहा है। वह भी 50, 100 या 200 क्विंटल नहीं, पूरे 350 क्विंटल। हर साल इस मेले में लाखों की संख्या में लोग आते हैं। मान्यता है कि यहां भैरूजी को विशेष प्रसादी में चूरमे का भोग लगाया जाता है।