UNLF: मणिपुर में चला `मोदी-शाह` का जादू! उग्रवादी संगठन UNLF ने डाले हथियार; देश की तरक्की में बटाएंगे हाथ
UNLF News: मणिपुर में करीब 60 साल पुराने सशस्त्र उग्रवादी संगठन UNLF ने अपने हथियार डाल दिए हैं और भारत सरकार के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किया है. राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस बड़ी सफलता के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया है और दोनों की तारीफ की है. आपको बता दें कि मणिपुर में AFSPA (Armed Forces Special Powers Act) लागू है जिसे शांति बहाल क्षेत्रों से हटाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. जानकारों का कहना है कि UNLF का हथियार छोड़कर 'मेनस्ट्रीम' में लौटने का फैसला मणिपुर के युवाओं को नई दिशा देने का काम करेगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इससे जुड़ा एक वीडियो जारी किया है जिसमें UNLF के सभी सदस्य अपना हथियार एक ओर रखते हुए दिखाई दे रहे हैं.