Unparliamentary words: `जुमलजीवी` शब्द संसद में हुआ बैन, `असंसदीय शब्दों` की सूची हुई जारी
Jul 14, 2022, 17:18 PM IST
आने वाली 18 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरु होने जा रहा है. लेकिन सत्र शुरु होने से पहले 'अंससदीय शब्दों' की सूची जारी की गई है. असंसदीय शब्दों को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है. लोकसभा सचिवालय ने ‘असंसदीय शब्द 2021’ शीर्षक के तहत ऐसे शब्दों एवं वाक्यों का नया संकलन तैयार किया है जिन्हें ‘असंसदीय अभिव्यक्ति’ की श्रेणी में रखा गया है.