9 साल बाद हटवाए चिन फिलर्स के बाद ऐसी दिखती हैं Uorfi Javed, पहली बार पब्लिक में मारी एंट्री; VIDEO
Uorfi Javed After Chin Fillers: उर्फी जावेद एक ऐसी स्टार हैं जिन्होंने खुलकर अपनी सर्जरी के बारे में बात की है. भले ही वो लीप, आइब्रो या फिर चिन ही क्यों न हो. हाल ही में उर्फी जावेद ने पोस्ट शेयर कर लिखा- 8-9 साल के बाद खुद को बिना चिन सर्जरी के देख रही हूं. इतने वक्त बाद चिन सर्जरी हटवाने के बाद कैसी लग रही हैं उर्फी जावेद फ्रस्ट पब्लिक अपियरेंस में खुद ही देख लीजिए. देखिए वीडियो................................................