UP Budget Session: CM Yogi पर जमकर बरसे Akhilesh Yadav,बोले, `6 साल में 1 University नहीं बना पाए`
Feb 28, 2023, 14:55 PM IST
उत्तर प्रदेश में बजट सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी सरकार में जमकर बरसे। यूपी विधानसभा में अखिलेश ने कई मुद्दों पर सीएम योगी को घेरा और कहा, 'पिछले 6 सालों में एक भी यूनिवर्सिटी नहीं बना पाए'.