UP Civic Election: `OBC आरक्षण के बिना निकाय चुनाव के पक्ष में नहीं है सरकार` - केशव प्रसाद मौर्य
Dec 28, 2022, 01:03 AM IST
यूपी में निकाय चुनाव को लेकर High Court ने बड़ा फैसला फैसला लिया है. OBC आरक्षण के बिना चुनाव करा सकती है सरकार. जिसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि आरक्षण के बिना निकाय चुनाव के पक्ष में नहीं है सरकार.