आप तालिबान देखते रह गए और यहां CM Yogi `इतिहास` बदलने वाले हैं !
Aug 20, 2021, 09:09 AM IST
अब UP के तीन ज़िलों अलीगढ़, फ़िरोज़ाबाद और मैनपुरी के नाम बदलने को लेकर हलचल तेज हो गई है.. फ़िरोज़ाबाद का नाम चंद्रनगर, अलीगढ़ का नाम हरिगढ़, मैनपुरी का नाम मयन नगरी करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री ऑफिस भेजा गया है.. अब योगी को इस मामले में आख़िरी फ़ैसला लेना है..