UP PET Exam : UP में PET परीक्षा देने के लिए संग्राम, रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड तक भारी भीड़
Oct 16, 2022, 11:03 AM IST
यूपी में PET की परीक्षा देने के लिए भारी तादाद में छात्रों ने आवेदन किया है। जब परीक्षा सेंटर पर पहुंचने के लिए सैंतीस लाख छात्रों की भीड़ निकली तो सरकारी इंतजाम पर सवाल उठ गए। रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड तक भारी भीड़ का सामना करना पड़ रहा है।