Umesh Pal Hatyakand में UP Police और STF की जांच तेज़, Ashraf की पत्नी को सता रहा Encounter का डर
Mar 16, 2023, 19:34 PM IST
उमेश पाल हत्याकांड मामले में रोज़ नए नए खुलासे हो रहे हैं। यूपी पुलिस और STF ने इसी सिलसिले में कई इलाकों में छापेमारी की है। इसको लेकर माफिया अतीक अहमद की पत्नी को पति अशरफ के एनकाउंटर का डर सता रहा है।