UP Police: सब इंस्पेक्टर नहीं कर पाया हथियार को ऑपरेट, डाल दी राइफल की नली में गोली, लोगों ने कहा- किसने बनाया SI...
यूपी (UP) के डीआईजी आरके भारद्वाज ने थानों के निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों को फायरिंग करने के लि बोला तो एक एसआई ने डीआईजी के सामने बंदूक की नली में एक गोली डाल दी और फायरिंग शुरू कर दी, यह देख डीआईजी हंसने लगे, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है...