BREAKING: JNU में BBC की Ban Documentary की Screening को लेकर Campus में जमकर हंगामा, की पत्थरबाज़ी
Jan 25, 2023, 11:29 AM IST
JNU में BBC की बैन डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर विवाद छिड़ गया है। इस मामले को लेकर छात्रों ने JNU कैंपस में हंगामा किया है। इस दौरान नाराज़ छात्रों ने थाने पर पत्थरबाज़ी भी की। इसके साथ ही JNU कैंपस की बिजली तक कट गई। बता दें कि लेफ्ट विंग का ABVP पर पत्थरबाज़ी का आरोप है।