अमेरिकी राजदूत ने शाहरुख खान के गाने `छैया छैया` पर किया डांस
US Ambassador Dance: दिवाली समारोह में अमेरिकी राजदूत ने बेहद खूबसूरत सा डांस किया. शाहरुख के गाने 'छैया-छैया' पर अमेरिकी राजदूत का ये डांस काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख यूजर्स ने कहा कि ये इंडिया के सॉफ्ट पॉवर की ताकत है. वहीं वीडियो पोस्ट करते हुए सतनाम सिंह संधु ने कहा कि अमेरिका और भारत के रिश्ते में हमेशा यूं ही रोशनी और खुशियां बनी रहें! इस वीडियो देखकर लोग भारत की संस्कृति की तारीफ कर रहे हैं.