असंसदीय शब्दों पर घमासान तेज, `तानाशाह` और `जुमलाजीवी` अब असंसदीय भाषा
Jul 14, 2022, 21:21 PM IST
संसद में असंसदीय भाषा की लिस्ट पर अब सियासी विवाद शुरु हो गया है. बता दें, संसद में 'तानाशाह' और 'जुमलाजीवी' जैसे शब्दों को अब असंसदीय माना जाएगा. इन शब्दों को अब संसद में बैन कर दिया गया है.