Uttar Pradesh : गाजियाबाद की सोसाइटी में गार्ड की पिटाई
Oct 16, 2022, 12:02 PM IST
यूपी के गाजियाबाद में एक बार फिर एक गार्ड की पिटाई का मामला सामने आया है। ये मामला गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन का है। ये घटना 10 अक्टूबर की है। व्यक्ति के सोसाइटी में नए होने के कारण गार्ड ने पहचान पूछी। पहचान पूछने पर युवक ने गार्ड से बत्तमीज़ी की और फिर गार्ड से मारपीट की। ये वारदात CCTV में कैद है।