DGP अशोक कुमार की विदाई में पुलिसवालों ने किया कुछ ऐसा, देखकर आप भी हो जाएंगे भावुक
DGP Ashok Kumar Farewell video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें पुलिसवाले फूल-माला से सजी कार को रस्सियों से खींच रहे हैं. यह कार किसी और की नहीं बल्कि उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार की है और यह वीडियो उनकी विदाई का है. DGP अशोक कुमार का कार्यकाल पूरा हो चुका था फिर दिन आया उनकी विदाई का. उनके फेरवेल के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें उनके शानदार कार्यकाल को याद किया गया.