Uttarakhand Murder Case: नानकमत्ता गुरुद्वारे के बाहर हुई हत्या, जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे- DGP
Uttarakhand Murder Case: उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में श्रीनानकमत्ता गुरुद्वारे के मुख्य सेवक बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आज सुबह करीब 6.30 बजे बाबा तरसेम सिंह जब लंगर हॉल के बाहर बैठे थे. तो बाइक पर आए 2 लोगों ने उन्हें गोली मार दी. जब तक उन्हें खटीमा के अस्पताल में ले जाया जाता. उससे पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई. पुलिस ने हत्या की जांच के लिए SIT बना दी है. डीजीपी का कहना है कि जल्द ही हत्यारे पकड़े जाएंगे.