Uttarkashi: द्रौपदी डांडा-2 चोटी पर एवलॉन्च के बाद फंसे पर्वतारोही
Oct 04, 2022, 16:33 PM IST
उत्तरकाशी से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है और एवलॉन्च के बाद कई पर्वतारोही फंस गए हैं. उत्तरकाशी-द्रौपदी का डांडा-2 पर्वत चोटी पर एवलॉन्च के बाद 29 पर्वतारोहियों के फंसने की खबर मिली है, जिन्हें बचाने की कोशिश जारी है.