WATCH: जिंदगी की जंग लड़ रहे टनल में फंसे मजदूर, लेकिन परिवारवालों की टूट रही हिम्मत
Govinda Prajapati Tue, 28 Nov 2023-12:54 pm,
Uttarkashi Tunnel Accident Latest Video: उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे 41 मजदूर जिंदगी से लोहा ले रहे हैं. इसमें से 6 मजदूर श्रावस्ती जिले के हैं. अब इन मजदूरों के घरवालों के सब्र का बांध अब टूट रहा है. पिछले 16 दिनों से यह मजदूर टनल में फंसे हुए हैं. इसी वजह से उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. श्रावस्ती के सिरसिया इलाके से ताल्लुक रखने वाले ये 6 मजदूर थारू जानजातीय के हैं जो रानियापुर, बच्चुपुरवा और मोतीपुर खास के हैं और कुछ महीने पहले मजदूरी करने के लिए उत्तरकाशी गए थे.