Uttarkahsi Latest Video: ऑगर मशीन हो गई फेल, फिर सुरंग में रैट माइनर्स ने कैसे की खुदाई? देखें टनल के अंदर का Video
Uttarkashi Tunnel Rescue Exculsive Video: उत्तरकाशी से एक बड़ी अपडेट आ रही है. सिलक्यारा टनल हादसे में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए मैनुअल ड्रिलिंग के जरिए काम को आगे बढ़ाया जा रहा है. मैनुअल ड्रिलिंग के दौरान पाइप के अंदर बैठा एक व्यक्ति मलबे को ट्राली में लोड करता है, उसके बाद बाहर की टीम उसे बाहर खींचकर अनलोड करती है. रैट माइनर्स ने सुरंग से मजदूरों को बाहर निकालने की पूरी तैयारी कर ली है. सुरंग से मजदूरों को निकालने के लिए 57 मीटर की खुदाई की जा चुकी है. इस टनल हादसे में करीब 41 मजदूर फंसे हुए हैं.