Uttarkashi Tunnel Rescue Operation : गुफा के अंदर से आई आवाज, सुन कर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाली आवाज सामने आई है जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. ये आवाज उत्तरकाशी सुरंग की है. इस हादसे का आज पांचवा दिन है. अभी भी इस सुरंग में 40 लोगों के फंसे होने की खबर है. उन मजदूरों की जान बचाने की तमाम कोशिश की जा रही है. इस बीच टनल में महादेव नाम का शख्स भी फंसा हुआ है जिसकी बात अपने मामा से हुई थी उसका ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें महादेव ने कहा, 'मैं और सभी साथी सुरक्षित हैं... परिजन उनकी सकुशलता को लेकर चिंता न करें..' सुने ये वायरल ऑडियो...