खुशखबरी! पटना से रांची तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का जहानाबाद में होगा ठहराव
जहानाबाद के लोगों को रेलवे ने सौगात दी है. पटना से रांची तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का आज से जहानाबाद में ठहराव होगा. वंदे भारत एक्सप्रेस को सांसद से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. ट्रेन ठहराव को लेकर रेलवे स्टेशन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे. इस मौके पर सांसद ने कहा कि जब से पटना से रांची जाने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चली थी उसी समय से मैं हमेशा प्रयासरत था कि जहानाबाद में वंदे भारत का ठहराव हो, इस बात को लेकर कई बार हमने रेल मंत्री से मुलाकात की. रेल मंत्री के आश्वासन के बाद आज यह शुभ दिन आया कि पटना से रांची जाने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठराव प्रारंभ हो गया, देखिए वीडियो...