सीएम Ashok Gehlot ने पढ़ा पुराना बजट, वसुंधरा राजे ने लिया आड़े हाथ; बोलीं- यह राज है ना सूराज है यह तो कुराज है..
राजस्थान विधानसभा में बजट के दौरान हंगामा, विपक्ष का आरोप पहले पेपर लीक अब सदन में बजट भी लीक,
सदन आधे घंटे के लिए स्थगित, वहीं इसी को लेकर वसुंधरा राजे ने बड़ा बयान दिया हैं, 8 मिनट तक सीएम पुराना बजट पढ़ते रहे, इतिहास में यह पहली घटना इससे तय हो गया है कि, यह राज है ना सूराज है यह तो कुराज है..