Vayushakti 2024: तेजस की धमक, आर्मी का दम...जैसलमेर में भारत ने दिखाई पावर, कांपे दुश्मन
राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय वायुसेना इस वक्त आसमान में अपना दबदबा दिका रही है. कहा जा रहा है एशिया की सबसे बड़ी फील्ड फायरिंग रेंज यानी की चांधन फायरिंग रेंज सबसे बड़ी वारगेम बन गई है. वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे भारतीय वायु सेना के सी-17 की टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. इस नजारे को देखकर बेशक दुशमन की रूह कांप उठेगी. देखें वीडियो...