सांप जहर मामले में ZEE NEWS से बोले एल्विश के पिता, हंसते-हंसते दे गए बड़ा बयान
Nov 03, 2023, 19:09 PM IST
गुरुग्राम में एल्विश यादव के पिता राम अवतार ने जी मीडिया से बात करते हुए कहा है कि एलविश यादव पूरी तरह से बेकसूर है उसे फंसाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा की फेमस होने के बाद किसी व्यक्ति के साथ ऐसे भी किया जाता है वह पहली बार हम देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि परिवार को एक बड़ी चोट लगी है लेकिन जिस तरह से लोगों का प्यार एलविश यादव को मिला उसे तरह से लगातार उसको प्यार मिलता रहेगा. एलविश यादव पर लगे आरोपों पर बयान देते हुए उनके पिता ने कहा है कि सत्य की जीत होगी.