मिमिक्री पर बोले राज्यसभा के सभापति - वीडियोग्राफी कर आनंद लेते हैं, क्या यही संस्कार है ?
Jagdeep Dhankhar Video: TMC के सांसद कल्याण बनर्जी ने सभापति की मिमिक्री की तो उसपर आज सभापति जगदीप धनखड़ बेहद ही आहत दिखे. उन्होंने कहा कि आप सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओं की चुप्पी मेरे कानों में गूंज रही है. वीडियोग्राफी कर आनंद लेता है क्या यही संस्कार है अपने. यहां तक ऐसे आ गए क्या. उन्होंने आगे कहा कि जगदीप धनखड़ की कितनी भी बेइज्जती करो मुझे कोई चिंता नहीं है. लेकिन भारत के उपराष्ट्रपति की किसान समाज की मेरे वर्ग की मैं पूरी आहूति दे दूंगा हवन में मैं खुद की परवाह नहीं करता. सुनिए