Delhi Kanjhawala case: सहेली निधि का बयान आया सामने- कहा सामने से हुई कार स्कूटी की टक्कर
Jan 05, 2023, 07:30 AM IST
Delhi Kanjhawala case: दिल्ली स्थित कंझावला में साल के पहले दिन 1 जनवरी की शाम सड़क हादसे में 20 साल की अंजलि सिंह की मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया है. अंजलि को यहां एक कार ने अंजलि की स्कूटी को टक्कर मार दी थी. अब इस मामले में दोस्त निधि का बयान सामने आया है