मालदीव की संसद में चले लात-घूंसे, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने हाल ही में भारत का विरोध किया था. मगर अब वह अपने ही देश में अपने लोगों का विरोध कर रहे हैं. इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर अपनी आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाएगा. दरअसल, राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने संसद के अंदर विपक्षी दलों के नेता को घुसने से रोक दिया. जिसके विरोध में सभी नेताओं ने संसद के अंदर जमकर बवाल काटा. बात यहीं नहीं थमी संसद में धक्का-मुक्की करते हुए देखा जा सकता है. फिल्हाल सदन की कार्यवाही को रोक दिया गया है. देखें वीडियो...