स्कूल में तानाशाह बना प्रिंसिपल, नहा कर न आने पर छात्रों को स्कूल में ही नहलवाया; ठंड से कांपे बच्चे
Viral Video: बरेली का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल का तानाशाही दिखाने का मामला सामने आया है. जिसमें नहा कर न आने पर छात्रों को स्कूल में ही नहलवा दिया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखने के बाद लोग प्रिंसिपल की इस करतूत की जमकर कर रहे है निंदा. प्रिंसिपल ने कॉलेज में लगे पंपिंग सेट की कुंडी में ही छात्रों को नाहलवा दिया, जिसके बाद बच्चे ठंड से ठिठुर रहे हैं.