VIDEO: क्या रजनीकांत के `दरबार` के आगे फेल होगा बाहुबली का रिकॉर्ड?
Jan 09, 2020, 17:05 PM IST
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म दरबार रिलीज़ हो गई है. फिल्म के रिलीज़ होने पर रजनीकांत के फैन्स जश्न मानाते दिखाई दे रहे हैं. सुबह से ही दर्शको की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. चेन्नई में फैन्स ने रात से ही सिनेमाघरों के बाहर डेरा डाला हुआ था. कई फैन्स ने केक काटकर और आतिशबाजी के साथ फिल्म के रिलीज को सेलिब्रेट किया.