लोकसभा चुनाव 2024 की बिछ गई बिसात, अब शुरू होगा `खेला`
दुश्मनी जमकर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे, जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों...रुकीए जरा हम आपको दुशमनी करने के लिए नहीं कह रहे.. दरअसल, ये लाइन इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान करते हुए कहा. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिसात बिछ चुकी है. इलेक्शन कमिश्नर ने लोकसभा चुनाव 2024 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. विस्तार से जानने के लिए देखें वीडियो...